shayari for love in hindi |top best 79+ शायरी फॉर लव हिंदी
Top 79+ shayari for love in hindi |शायरी फॉर लव इन हिन्दी NEW|love status
हैलो दोस्तों जब हम किसी को चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात बता भी नही पाते बहोत मुस्किल होती है कभी कभी हम अपनी भावनाओं को सामने वाले इंसान जिससे हम प्रेम करते है उसे कहना चाहते है पर कह नही पाते तो हम किसी लाइन जैसे shayari on love in hindi शायरी स्टेटस आदि की मदद से अपने प्रियतम को अपनी भावनाओं को बताने की कोशिश करते हैं । आज मैं आपको अब तक की best shayari for love in hindi बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपनी दिल की बात को आपके प्रिय से कह पाएंगे।
जब किसी लड़की को किसी लड़के से प्यार हो या लड़के को लड़की से ये अब तक की सबसे अच्छी शायरी हैं जो प्यार के इजहार के लिए ही बनी हैं कभी कभी हमारा प्यार हमसे किसी बात पे नाराज हो जाता है या हम उसे सीधी बात कहने से कतराते है तो लव शायरी की शायरी से मानने में बहुत आसानी होती है तो इस पेज पे
covered topic - New shayari for love in hindi,Top 100 shayari on love in hindi,Pyar ke lie hindi me shayari,प्यार पर शायरी हिंदी
1.सुन पगली तेरा दिल भी धड़केगा… तेरी आँख भी फड़केगी..अपनी ऐसी आदत डालूँगा …हर पल तू मुझसे मिलने के लिये तड़पेगी
2.जानेमन..मेरा ❤दिल तो धड़कता है.. पर इसकी धक- धक की तेज़ आवाज़ के ज़िम्मेदार सिर्फ़ तुम हो।।
3.ख्वाइशे रह जाएँगी तुम्हारे बिना अधूरी,
ज़िन्दगी न होगी तुम्हारे बिना पूरी,
अब और सही जाये न हमसे यह दूरी,
जीने के लिये आपका साथ है बहुत ज़रूरी।
4.तरस गए हैं बड़ी मुद्दतो से हम
अपने प्यार का इजहार लिख दो
दीवाने हो जाए जिसे पढ़ के हम
5.होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।💞 😉 😊
6.बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
मैं हर एक रूप मैं आपका इंतज़ार करता हूँ ||
ना आप समझ सकोगी कयामत तक,
कसम आपकी आपको इतना प्यार करते है ||
7.आज फिर उन्होंने मुस्कुराके देखा मेरी😃 तरफ और मैं फिर से दीवाना😊 हो गया उनका।
8.मुझे पता है sweety तू मुझपे मरती है.. तो
जानेमन🙎तू i love you 💏बोलने से क्यों डरती है।😘
9.कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
10.तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना।
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
11.यूँ तो आदत नहीं मुझे पलट के देखने की..
जब तुम्हें देखा तो लगा एक दफा और देख लूँ
12.चेहरे पर मरने वाले हज़ार मिल जायेंगे,
कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,
चाहत है उनकी जो दिल से समझे हमें,
हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे।
13.कुछ उम्र की पहली मंजिल थी,
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत,
कुछ हम भी पागल थे लेकिन,
कुछ वो भी था नादान बहुत,
कुछ उसने भी न समझाया,
ये प्यार नहीं आसान बहुत,
आखिर हमने भी खेल लिया,
जिस खेल में था नुकसान बहुत।
14.वजह नफरतों की बताई जाती है,
प्यार तो बिन वजह ही हो जाती है।
15.प्यार की कोई कीमत नहीं, प्यार अनमोल हैं...
16.प्यार ही हमें जीना सिखाता हैं...
17.मन की ये बेचैनियाँ शब्दों का ये मौन .!! तुम बिन मेरे दिल को समझे कौन...
18.मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी।
19.जब तुम मेरे पास होती हो तब मेरा दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए...
Shayari for love 2022
20.तुम इतनी प्यार से मेरी तरफ ना देखो, प्यार हो जाएगा...मुझे
21.पास आओ जरा के तुम बिन जीना है मुश्किल है
मेरे दिल को तुमसे नही.. तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
22.छू के जाते हो आप मुझे हर दिन एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो बेवजह बोलती है कि आप मेरे पास नहीं।
23.जो कुछ पल थे आपकी और मेरी मुस्कान के बीच
बस वहीँ कहीं हमारे इश्क़ ने जगह बना ली।
24.मेरे सपनो के घर में मेरी सिर्फ तुम ही एक दिलरुबा हो...भले ही हजारो request आ जाए लेकिन इस दिल को सिर्फ तू ही मंजूर है
25.एक बार कर के ऐतबार लिख दो
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन
कितना है मुझ से प्यार लिख दो।
26.जरुरत नहीं मुझे तेरी तारीफ करने की.... मै लाया ही हुँ तुझे करोड़ों में से चुनकर...
27.Life partner खूबसूरत नहीं "सच्चा" होना चाहिए
28.कभी न कभी किसी ना किसी मोड़ पर वो मिलेगी,
जो मेरी फोटो को अपना Wallpaper बनायेगी ।।
29.गर्मी तो बहुत पढ़ रही है शहर में
30.नजरों से कहो मोहब्बत का अंदाज ना बदलें,
मेरे साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी दिन…
मेरे धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!
Shayari on love 2022
31.हम साथ भीगें बरसात में अब यह मुमकिन नहीं,
चलो आज भीगतें हैं अपनी यादों में, तुम कहीं हम कहीं।
32.नज़रे करम मुझपे इतना न कर,
की मैं तेरे प्यार के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला तू इश्क़-ए-जाम की,
सनम मैं तेरे इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
33.मुझे सुकून मिलता है जब आपसे बात होती है,
कई रातों में वही एक रात होती है,
नजर उठाकर जब देखती हो मेरी तरफ
तुम्हे नही पता वही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है।
34.वो प्यार मुझसे कुछ इस तरह से करते हैं कि
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
35.सोच ऐसी हो कि प्यार हो जाए और
प्यार ऐसा हो कि कोई सोच भी ना पाए।
36.आज भी निकलने लगते हैं अश्क सिर्फ यह सोचकर…
कि क्या तुझसे ही इश्क होना जरूरी था।
37.उनका प्यार लाख छुपाया ज़माने से हमने
लेकिन आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।
38.जब भी खामोश नजरों से बात होती है,
तब ऐसे ही प्यार की शुरुआत होती है,
मैं तो बस खोया ही रहतें हैं तुम्हारे ख्यालों में,
मुझे पता भी नही चलता कब दिन और कब रात होती है।
39.प्यार करती हूँ तुझसे अपनी जान से ज्यादा,
मैं डरतीं नही मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो मुझे आज़मा कर देख ले किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही और तेरी मोहब्बत से ज्यादा।
Love status new with image
40.शिकायत मुझे आपसे नहीं खुदा से है
41.अपने दिल का हाल बताना नही आता,
मुझे इस तरह किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहता हूं मैं उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का कोई बहाना नही आता।
42.दर्द है मेरे दिल में पर इसका कोई एहसास नहीं होता,
मेरा रोता है दिल जब वो मेरे पास नहीं होती
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहती हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
43.😋देख पगली...❣ग़ुस्से से प्यार ख़त्म नहीं करते... ...प्यार से ग़ुस्से को ख़त्म करते है ❤️😍😘
44.मुझे तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम मेरे
मुझे तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
45.आपकी तस्वीर हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं
आपको हम भुलाएं भी कैसे
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
46.वाह क्या हुनर है आपका पगली हमारे 🎒 बैग से कोई ✏ पेंसिल नहीं चुरा पाया और तूने सीने से ❤दिल चुरा लिया मेरा
47.तू तोड़ दे वो सारी कसमें जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है
तुझे याद किये बिन रहा भी तो नही जाता
जानेमन तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
48.मेरी इस नजर ने उस नजर से बात करली,
लब्ज़ रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली
49.पगली लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है
गुस्से में ही सही पर मुझे सोचती तो है 😚😜
50.जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
कट रही हैं आपकी ही याद में ये रातें मेरी
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
51.न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।
52.अगर आप आ जाओ मेरे सपनो में और मुस्कुरा दूँ मैं
इसको ही अगर प्यार कहते हैं तो हाँ मुझे प्यार है तुमसे
53.हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
चाहे हालात जैसे भी हों हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
54.दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
शरारत तो कुछ तेरी निगाहों की भी थी
मैं अकेला इसका गुनहागार तो नही।
55.ये जो हलकी सी परवाह करते हो न हमारी
यही वजह है हम बेफिक्र रहने लगे हैं😍
56.लोग हमेशा यही पूछते हैं तुमने उसमें एसा क्या देखा , मैं उनसे हर बार यही कहता हूँ , बेवजह होती है मोहब्बत।
57.एक ख़्वाब था की कभी वो भी हमे मनाये पर मेरा ये दिल कभी उनसे रूठा ही नही उनसे।
58.हमसे बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों हो जाता है
59.इस जहां में इतनी रस्में क्यों हैं, मोहब्बत अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं
60.तुझपे मेरी है दावेदारियां तुझसे है दिल की साझेदारियां तेरे बिन सांसें लूं तो जी ना सकूं अब तू ही बता मैं करूं।
61.अपने दिल मे छूपा रखी है मुहब्बत तेरी काले धन की तरह मैंने कभी खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये
62.मेरी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
मैने तो हिम्मत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे
लेकिन मेरी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
63.जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
64. पूछते थे न कितनी मुहब्बत है हमे तुम से, लो अब गिन लो बूंदे बरसात कि।
65.रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये प्यार है ज़रा सोच समझ कर करना,
यहां एक कतरा आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
66.तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
67.जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
68.न जाने कौन सी मासूमियत है तेरे चेहरे पर तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
69.तेरे प्यार से मिली है मेरे जिन्दगी को ये शौहरत , मेरा वजूद ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
70.वो जो अपना सर झुकाए बैठे हैं, हमारा दिल चुराए बैठे हैं… हमने कहा हमारा दिल लौटा दो, वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं
71.जब तू अपने दाँतो मे क्लिप दबाकर खुले बाल बांधती है कसम से एक बार तो जिंदगी वही रुक जाती हैं
72.तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहा हूं उस दिन कितनी ख़ुशी होगी,
जिस दिन तुम्हारी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
73.बन जा मेरी रानी इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे , लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए।
74.कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से…. या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता !!
75.तुम मेरे ऊपर मत किया करो इतना शक,
मैं हूँ सिर्फ तुम्हारा,तुम्हारा ही है मुझ पर हक।
76.ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
77.पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय । ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ।
78.जैसे राधा ने माला जपि श्याम की तू कब ओढ़ेगी चुनरिया मेरे नाम की।
79.अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
दोस्तों best शायरी ऑन लव इन हिंदी आपको कैसे लगी कॉमेंट ज़रूर करें धन्यवाद।
Nice👍👍👍👍👍👍👍👏