Dua shayari in hindi|दुआ शायरी |Dua status |Dua shayari collection
हैलो दोस्तो आज आज के इस दौर में जब भी इंसान के उपर मुसीबत आती है तो वह सोचता है दुआ करता है अपने लिए अपने परिवार के लिए अपने प्यार के लिए जहा कोई उपाय काम नही करता वह दुआ काम करती है ऐसा हमारे बुजुर्ग कहते हैं।तो पेश है आपके लिए
top 70+ dua shayari best dua shayari in hindi |दुआ शायरी
हैं इस पेज पर आपको दुआ शायरी में - दुआ शायरी इन हिंदी , मां के लिए दुआ,भाई के लिए दुआ , बहन के लिए दुआ,दोस्तो के लिए दुआ शायरी हिंदी में उपलब्ध हैं। यदि आपको शायरी दुआ स्टेट्स पसंद आए तो कमेंट और अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।Ma ke lie dua shayari | मां दुआ शायरी
Ma ke lie duaदुआ करना मां मैं कोई रास्ता निकाल लूं,तुझे भी संभाल सकूं, खुद को भी सम्भाल सकूँ
मां की यादों से ही है मेरी जिदंगी मे रौनक,
तभी तो अपनी नही अपनी मां की जिंदगी की दुआ करते है।
जब भी जिंदगी में मेरी सैलाब आ जाती है,
हमारी माँ दुआ करते हुए हमारे ख्वाबों में आ जाती है।
maa baap ki dua shayari in urdu
जब मेरा दिल करता है कुछ करने का
तो मां लिए दुआ कर देता हूँ मां ही सब कुछ
भगवान करे सलामत रहे किसी दुआ की तरह मां
एक तू और दूसरा मुस्कुराना तेरा
माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए
dosti dua shayari
दोस्ती खुशियां है दोस्ती दुआ है,
दोस्ती एक अहसास है दोस्ती खुदा है।
मैं झुका लेता हूँ अपना सर, हर धर्म के आगे,
पता नहीं कौन सी दुआ में आपका, मुझसे मिलना लिखा हो
Pray for friends |
दुआ करना वो मुझको मिल जाए दोस्तोमैंने सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज होती है।
आज के दौर में दूर से ही दुआ नमस्ते का रिश्ता ठीक है दोस्तों,अधिक पास आने पर अक्सर दूर चले जाते हैं लोग
dua shayari in hindi
कैसे दे दूँ बददुआ मैं उस
कभी एकलौती दुआ थी वो मेरी
जब मेरा दिल करता है कुछ करने का
तो आपके लिए दुआ कर देता हूँ
मना नही किया करो किसी भिखारी को अपनी चौखट से जनाब
वो केवल भीख लेने नहीं , दुआ देने भी आता हैं।
काला जादू की तरह है ये तेरा तिलस्मी प्यार,
दुआए और दवाए सब बेअसर मालूम होती है।
दुआ शायरी|dua shayari|Dua shayari status
जिसे भी देखा तङपते हुए देखा मैंने,
ये मुहब्बत किसी फक़ीर की बददुआ जैसी लगती है.
दुआ तो एक ही बहुत है अगर मंजूर हो जाए
लाखों दुआओं के बाद भी मंजर तबाह देखे हैं.
मैं वो काम नहीं करता हूँ जिससे खुदा मिले,
मैं वही करता हूँ जिसमे लोगों की दुआ मिले।
यदि सेब बोने से सेब मिलते हैं और अंगूर बोने से अंगूर
आओ लगाकर देखें फसल दुआ की
न कोई भूखा सोए, और न कोई बेघर
love dua shayari
तुम ही मिल जाओ मुझे बस इतना ही काफी हैमेरी हर साँस ने बस तुझसे ये ही दुआ माँगी हैजाने क्यूँ मेरा दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,क्या तूमने भी मुझको पाने की दुआ माँगी है।
प्यार के लिए दुआ |
हमारा दिल भी बहोत भोला है फूट कर रोते हुए भी,
अपने बेवफा सनम की खुशी की दुआ मांग रहा है
तू जाते जाते मेरे दिल को इतने दर्द दे गयी
फिर भी मेरे दिल के हर दर्द तुझे दुआ ही देंगे
दुआ कौन सी थी मुझे मालूम नही बस इतना याद है
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी।
ए खुदा हमारे रिश्ते में ऐसी बात होमैं सोचूँ उसे और वह मेरे साथ हो,मेरी सारी खुशिया मिल जाएं उसेएक पल भी अगर वो उदास हो।
Gf ke lie dua |
अपने सभी दुआ में हम तो ये कहते हैं वो हमेशा खुश रहें जो मेरे दिल में रहते हैं.
हम बददुआ तो नही दे रहे है उन्हे मगर ये दुआ करेंगे कि, उन्हे मेरे जैसा फिर कोई ना मिले
2 line dua shayari|two line dua status in hindi|दो लाइन दुआ शायरी हिन्दी
धागा ही समझो तुम अपनी "दुआओं" का मुझको
तुम्हारी दुआओ के कबूल होने का दस्तूर हूँ मैं।
मेरे सीने अन्दर कुछ टूटा हैं,
बस दुआ करना दोस्तो वो मेरा दिल ना हो।
कल फिर से जाएंगे जिंदगी की तलाश में,दुआ करना दोस्तो इस बार कोई बेवफा न मिले।
Two line shayari dua |
अभी रास्ते में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा,
तुमको जिसने अपने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो दोस्त
इश्क की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत में कोई लिख दे जो मौत तक वफादार रहे।
किस्मत की बात न करो,
दुआ तकदीर बदल सकती है।
जिसकी आप कदर नहीं कर रहे है न,
यकी मानिए कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांगते हैं
किसी को देने के लिए अगर,कुछ न ही आपके पास
तो दुआ भी एक बेहतर तोहफा है।
सलामती की दुआ शायरी
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
दुआ दिल की गहराइयों से |
चाँद निकलेगा तो लोग दुआए मांगेंगे
हम भी अपने किस्मत का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की धन दौलत के
हम खुदा से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे
Top dua shayari in Urdu
तेरी ही मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए वरना,
मैं तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते
तेरी ही मोहब्बत की तलब |
Dua shayari image download
वफाओं की बातें की तूने जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने
उठे हैं जब भी मेरे हाथ बदली हैं किस्मतें
मजबूर है मेरा खुदा भी दुआओं के सामने।
खुदा की दुआ |
Read more- alone sad shayari अकेलापन
नहीं मांगता ऐ खुदा
कि मेरी जिंदगी सौ साल की दे,
दे दे भले चंद लम्हों की जिंदगी
लेकिन जितनी दे कमाल की दे।
#image of dua shayari |
मेरे पास आ जा इस तरह से
कि मुझे भी कुछ पता ना हो
तुझे पा के बस यही दुआ करुँ
ख़त्म चाहत का ये सफ़र ना हो।
जीवन में न कोई रास्ता आसान चाहिए
न कोई बड़ी पहचान चाहिए,
बस यही दुआ मांगते हैं हमेशा भगवान से,
आपके चेहरे पे सुंदर सी मुस्कान चाहिए
#अपने लिए दुआ शायरी |
तुम्हे अपना बनाने की दुआ
दिल में प्यार,
चेहरे पे मुस्कान रखते है,
तुम्हे अपना बनाने की दुआ,
हम दिन रात किया करते है
Dua whatsapp status |
अल्लाह ही बहरीन मुहफ़िज़ है
और अल्लाह महर बनो से बड़ा मेहरबान हे
वो अर्श के चिराग है
मैं उनके कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना मैं गुलाम-ए रसूल हूं
तुझे माँग लेता खुदा से
मैं बचपन में ही तुझे माँग लेता खुदा से
पानी के बिना नदी बेकार है
और अतिथि के बिना आँगन बेकार है
और जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार है
कभी ना करना गुरूर खुद पे बस
ये याद रखना परमेश्वर
ने हमेशा मिट्टी को मिट्टी
मैं हे मिलाया है
मैं तेरी रहमत से मायूस
नहीं मुझे मेरी
आजमिश में काम्याबी देना
मेरी हर खुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द मेरा हो,
मर भी जाएँ तो हमें कोई ग़म ना होगा
बस आखिरी वक़्त पर साथ तुम्हारा हो।
दीप जलते रहें जगमगाते रहें,
हम तुमको तुम हमको याद आते रहे,
जब तक है मेरी जिंदगी दुआ है मेरी,
तुम फूल की तरह मुस्कुराते रहो।
मैं बचपन में ही तुझे माँग लेता खुदा से
सब मिल जाता था दो आशू बहाने से।
पर अब तो मेरी दुआएं भी कबूल नहीं होती हैं
#Gf ke lie dua |
भूल न जाऊं माँगना उसे हर प्रार्थना के बाद
इसलिए मैंने उसका नाम दुआ रख दिया है।
Boyfriend me lie dua |
लौट कर आ जाती है हर बार दुआ खाली
ना जाने कितना उपर खुदा रहता है।
#Allah dua status |
हम उनकी जिंदगी से चले जाएं ये उनकी दुआ थी
और उनकी हर दुआ पूरी हो, ये हमारी दुआ थी
कुछ पाने की दुआ |
Dua ibadat shayari in urdu
मैंने भेजी है दुआ, भगवान से जरुर टकराएगी
मन्नत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाएगी
Taqdeer ki dua shayari |
माँ बाप की दुआओं
कठिन रास्तों में जो आसान सफर लगता है
यह मेरे माँ बाप की दुआओं का असर लगता है।
माँ बाप की दुआओं |
हमने उस वक्त भी तुम्हे माँगा था,
जब लोग सिर्फ खुशियाँ मागते हैं
पानी के बिना नदी बेकार है
और अतिथि के बिना आँगन बेकार है
और जीवन में दोस्त ना हो तो जीवन बेकार है
कोई हमसे भी पूछ लो हाल हमारे दिल काताकी हम भी कह सके सब दुआ है आपकी।
प्रार्थना स्टेटस |
ये याद रखना परमेश्वर
ने हमेशा मिट्टी को मिट्टी
मैं हे मिलाया है
मैं तेरी रहमत से मायूस
नहीं मुझे मेरी
आजमिश में काम्याबी देना
मेरी हर खुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द मेरा हो,
मर भी जाएँ तो हमें कोई ग़म ना होगा
बस आखिरी वक़्त पर साथ तुम्हारा हो।
दीप जलते रहें जगमगाते रहें,
हम तुमको तुम हमको याद आते रहे,
जब तक है मेरी जिंदगी दुआ है मेरी,
तुम फूल की तरह मुस्कुराते रहो।
दोस्तो कैसा लगा ये ब्लॉग दुआ शायरी हिंदी जो आपके लिए लिखा गया था आप अपना कॉमेंट जरूर करे और हमे बताए की आप किस किस की दुआ करते हैं और हमारे साथ जुड़े रहे ऐसे ही शायरी स्टेटस dp insta fb image आदि के लिए । धन्यवाद!