Emotional Sad Shayari | Best Top 275+ इमोशनल सैड शायरी {2022}
Emotional sad shayari:दोस्तो हम किसी के लिए कितना भी कुछ करले पहर इंसान कभी न कभी बदल जाता है छोड़ के चला जाता है मैं आज आपके साथ अपने दिल से निकले कुछ शायरिया इस वेबसाइट के माध्यम से बताऊंगा
उम्मीद है आप गहराई से मेरी शायरी पढ़ेंगे और वो चीज महसूस करेंगे जो मुझे ये best emotional sad shayari लिखते हुए हो रहा है।
Emotional sad shayari
मेरे दिल के हाल बताते हैं कहानी मेरी, यार बेवफा निकली रानी मेरी।
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ सपने थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो आंखों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई
पैंतरे आजमा आजमा के थक चुका हु मै
तुझको पाएं तो पाए कैसे
पैंतरे आजमा आजमा के थक चुका हु मै
तुझको पाएं तो पाए कैसे
क्या ....क्या...क्या पूछा तुमने की कितनी मोहब्बत है
यारो.. समझाओ इन्हे मोहब्बत है लब्जो में बताएं कैसे।।
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हें मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।
अब कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर
यहां तो अपने ही मज़ा लेते हैं अपनो की हार पर।
मैंने सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से,
हसीन है जिसकी जितनी अदा वो उतना ही बेवफा है।
अकेलेपन से सीखी हैं पर बात सच्ची है
दिखावे की नजदियो से हकीकत की दूरियां अच्छी हैं
वो बेवफा सुना रही थी अपनी वफाओ के किस्से,
मूझपे पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गई
बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।
दिल के समंदर में धड़कन की कश्ती है,
सपनो की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
Emotional sad shayari in Hindi
बेवफा अकेले तो मैं पहले भी जी रहे था
फिर क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
तुम दिल क्या मिलाओगे मुझसे कि हमें हो गया यक़ीं,
तुमसे तो ख़ाक में भी मिलाया न जाएगा।
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।
आज तुम्हारी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करूँ तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करते वफ़ा न मिलती ये सजा,
मेरी वफ़ा ने तुझे बेवफा बना दिया।
रह नही पाओगे हमे भुला कर देख लो, यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,हर जगह महसूस होगी मेरी कमी तुम्हे, अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
Emotional Shayari 2022
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।
मुझे तो कब से पता था के तू बेवफा है💔 ऐ बेखबर तुझे चाहा ही इस लिए की शायद तेरी फितरत बदल जाये!
बेवफा मेरी - ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की,
मगर जब किस्मत में ही दर्द लिखे थे तो मोहबत कैसे न होती
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया।
मुझे मारने की उसकी साजीश तो देखो...... करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया
तूने नफरत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ
हर दर्द सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
बेवफा तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने
2 line Emotional sad shayari
मैं कभी सिगरेट पीता नहीं मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूं कि माचिस है ? बहुत कुछ है जिसे मै फूंक देना चाहता हूं.,.,!!
मुझको मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,अब पूरा शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
यह तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम यदि भूल भी जाओ जो रिवायत होगी।
तेरे इन रोज के झूठे वादों पे मर जायेंगे हम,यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।
मेरी शराफत को तुम बुज़दिली का नाम न दो ,.,., दबे न जब तक घोडा ,बन्दूक भी खिलौना ही होती है ,.,!!
अच्छा होता जो उससे प्यार न कीया होता,
चैन से जीते हम जो दीदार न किया होता,
हम पहुँच चुके होते अपनी मंज़िल पर,
अगर मैं उस बेवफा पर ऐतबार न किया होता।
किसी तरह ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।
Sad shayari on love
तुम्हारी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है,हमारे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।
तेरे गुनाहों की सजा महज माफी तो नही
मैं तुम्हे कुछ कह नहीं रहा क्या इतना तेरे लिए काफी नहीं।
हम तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगेगा ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे😢 💔
Beautiful Emotional Shayari
चली आओ तुम हसती इठलाती हुई तुम इन हवाओं की तरह
मौसम ये बहुत 💔 बेदर्द है, तुझे मेरे दिल ने पुकारा है!!
अभी नादान हैं जिदें भी हैं निराली उनकी, इसपे मचले हैं हम कि दर्द-ए-जिगर देखेंगे।
आज मैंने बहुत दिनों बाद उसे देखा, दिल नहीं भरा पर आँखें भर आई
मेरी वफाओ के क़ाबिल नही है तु,
प्यार मिले ऐसा इन्सान नही है तु
दिल क्या तुझपर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा देती है ऐसी बेवफा है तु।
मेरी वफा के बदले बेवफाई ना दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा कर इन्कार ना किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गवां बैठे,
जान चली जायेगी मेरी इम्तिहान ना लिया कर।
अक्सर रुक कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को वो भी अधूरे लगते हैं… तेरे साथ के बिना।
भुला देंगे हम अपना गम सारा! गर मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा।
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसको चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस तरह,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है!
मेरे दिल को किसी की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है.
बड़ी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
लाखों लोग हैं मगर कोई तुम जैसा नहीं है।
Emotional sad shayari for girlfriend
मुझे सहारा लेना ही पड़ता है दरिया का,
मैं तो एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
अब तो मेरी तन्हाई कहने लगी है मुझसे,
मुझसे कर ले मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
दोस्त कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर चांद सितारे मेरे लिए।
वो रो रो कर कहती रही नफरत है उसे मुझसे
लेकिन एक सवाल मुझे आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर मुझसे नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों …
तू हर बार मुझे छोड़ के चली जाती है तन्हा,
मैं जो बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।
Vedio on emotional sad shayari -
मैं अकेले बैठकर बहुत रोता हूं
(Source:Shayar Rudra)
Final words on sad shayari
ये थी कुछ मेरे और मेरी टीम के द्वारा लिखी गई इमोशनल सेड शायरी आप हमे कॉमेंट में जरूर शेयर करे की आपको ये best emotional sad shayari कैसी लगी और अगर आपके मन में कोई शायरी या लाइन है तो हमे कॉमेंट में जरूर send करे और हमारी इस शायरी पेज को आपके प्यार दोस्त के साथ व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम पे जरुर शेयर करें।