Teachers day shayari||शिक्षक दिवस शायरी||quotes||thoughts {2023}
Teachers Day Shayari,Thought ||शिक्षक दिवस की शुभकामनाए ||विचार
हेलो दोस्तों शिक्षक दिवस की शुभकामनाए जैसा की हम जानते है की शिक्षक दिवस 5 सेप्टेम्बर प्रत्येक वर्ष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाते हैं जिस प्रकार कोई लुहार या कुम्हार अपनी कला से मिटटी को घड़े और सोने को आभूषण का रूप देता है उसी प्रकार शिक्षक एक विद्यार्थी के जीवन भविष्य को रूप प्रदान करता है शिक्षक दिवस पर हम कुछ शब्दो शायरी के जरिए अपने गुरुजनों का धन्यवाद करेंगे तो चलिए पढ़ते है शिक्षक दिवस कुछ नयी शायरी,teachers day shayari in hindi.शिक्षक दिवस के अवसर पर कुछ बेहतरीन लाइन
Best Shayari On Teachers Day in Hindi
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः
guru brahma guru vishnu guru devo Maheshwar guru sakshat param brahma tasme shree gurve namah.
Teachers Day wishes in Hindi
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे ने’मत
देखा न कोहकन कोई फ़रहाद के बग़ैर
आता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बग़ैर
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगों का देश बनना है, तो मैं इस बात को दृढ़तापूर्ण मानता हूं कि तीन मुख्य सामाजिक सदस्य हैं, जो यह कर सकते हैं। वह हैं – पिता, माता और शिक्षक।” – एपीजे अब्दुल कलाम
“शिक्षक सबसे अच्छा मित्र होता है। एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।” – चाणक्य
गुरु और भगवान दोनों मेरे सामने हों, तो मैं किसे प्रणाम करुं? मैं उस गुरु के सामने झुकुंगा, जिसने मुझे भगवान से मिलाया।” – कबीर
“जो बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित बनाते हैं उन्हें उन लोगों की अपेक्षा में ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए, जो उन्हें जन्म देते हैं। ये तो केवल उन्हें जीवन देते हैं, लेकिन एक अच्छा शिक्षक उन्हें जीवन जीने की कला सिखाता है।” – अरस्तू
“सच्चे शिक्षक वह हैं, जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।” – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
“शिक्षक दो तरह के होते हैं, एक वो जो आपको इतना भयभीत कर देते हैं कि आप हिल भी नहीं सकते। दूसरे वो जो आपको पीछे से थोड़ा थपथपा देते हैं और आप आसमान छू जाते हैं।” – रॉबर्ट फ्रॉस्ट
“सभी तरह के मुश्किल कामों में से एक सबसे मुश्किल काम है एक अच्छा शिक्षक बनना।” – मैगी गैलेहर
“शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो कोई भी बात एक बार नहीं कहता।” -होवार्ड नेमेरोव
“मैंने हमेशा से यह अनुभव किया है कि एक शिष्य की सबसे अच्छी किताब उसका शिक्षक है।” -महात्मा गांधी
दोस्त से जो सीखने को मिले
तो वही गुरु कहलाए,
मां-पिता तो सिखाते ही हैं,
दुश्मन भी कभी बात सिखाए,
पहचान होती गुरु की अनेक,
कई रूपों में वो आए,
जब टूट जाए उम्मीद अपनी,
गुरु ही हौसलों को बढ़ाए।
कभी किसी का अपमान न करना,
हो सके तो सबका सम्मान ही करना,
नादानों को जब कुछ समझाना,
मिश्री अपनी बोली में लाना,
अच्छा मिले या बुरा,
जीवन में तुम सदा मुस्कुराना,
मेरे गुरु ने मुझे सिखाया,
तुम सदा आगे बढ़ते जाना।
गुरु को सम्मान देने में अपनी ही शान है,
गुरु के होने से ही अपनी पहचान है,
गुरु सदैव बढ़ाते हमारा मान हैं,
इंसानियत सिखाकर बनाते इंसान हैं,
शिक्षा का दान अमूल्य दान है,
गुरु को सम्मान देने में ही अपनी शान है।
माता-पिता तो जन्म देते हैं,
ताउम्र हमारी रक्षा करते हैं,
फिर क्यों दुनिया शिक्षक को इतना मानती है,
युग चाहे कोई भी हो दुनिया उसे पहचानती है,
गुरु की शिक्षा ही हमें जीवन जीना सिखाती है,
हर चुनौती का सामना करने की कला बतलाती है।
ताउम्र हमारी रक्षा करते हैं,
फिर क्यों दुनिया शिक्षक को इतना मानती है,
युग चाहे कोई भी हो दुनिया उसे पहचानती है,
गुरु की शिक्षा ही हमें जीवन जीना सिखाती है,
हर चुनौती का सामना करने की कला बतलाती है।
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
***
वाणी शीतल चन्द्रमाम मुख मण्डल सूर्य समान,
गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरू अमृत की खान।
***
गुरू गुरूतर मन को करे छिछली परत हटाय,
जइसे सूरज गगन में छन-छन चढ़ता जाय।
***
शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर,
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा।
***
प्यासे को जैसा मिलता पानी,
शिक्षक है वो ही जिंदगानी…
Happy Teacher’s Day
***
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है, ये कबीर बतलाते है।
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को, ईश्वर तक पहुँचाते हैं।
Happy Teacher’s Day
बिना गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही है सफल जीवन का आधार ।
Happy Teacher’s Day
***
गुरु बिन न ज्ञान होत है,गुरु बिन न कोई समान |
गुरु बिन न मार्ग दिखत है,गुरु बिन बढे न कोई शान ||
***
गुरु ज्ञान की बेल है, बाकी सब है कंटीली बेल |
ये ऊपर ले जायेगी, बाकी हो जायेगी सब फेल ||
***
गुरु की नित वंदन करो,हर दिन है गुरुवार |
गुरु ही देता शिष्य को अच्छे अचार विचार ||
***
गुरु से बड़ा कोई नहीं,उसके कोई न समान |
भगवान ने भी शिक्षा ली,गुरु वशिष्ठ से ज्ञान ||
***
गुरु के स्पर्श से,लोहा भी बने पारस समान |
गुरु ज्ञान की खान है,बाकी सब धूलि समान ||
***
गुरु ग्रंथो का सार है,गुरु ही है प्रभु का नाम |
गुरु ज्ञान की ज्योति है,गुरु ही है चारो धाम ||
***
गुरु अन्धकार से खीच कर मन में भरे प्रकाश |
ज्ञान का पानी पिलाकर,शिष्य की बुझाये प्यास ||
***
गुरु की कृपा जिस पर हो,हो जाते पूरन काम |
गुरु के सेवा करते ही,हो जाता है ब्रह्म ज्ञान ||
***
गुरु वह गाथा है जिसका कोई सार नहीं ,
जिसने मेहनत करना सिखाया बिना सोचे कोई जीत नहीं कोई हार नहीं ,
जिन्होंने हर रास्ते पर चलना सिखाया पर हर रास्ते पर वो साथ नहीं ,
यू तो बचपन में हमारे ज़िन्दगी के रावण लगते थे वो पर अब समझ आया
हमारे सबसे अच्छे दोस्त वहीं, बेफिक्र आज हम उड़ते है
आसमानों की बुलंदियों पर आज करते है फिर
शत शत नमन यही …..
***
जग अंधकार, आप मार्गदर्शक है,
पथ भ्रमीत जीवन का आप पथ प्रदारसक है।
अज्ञानी है ये मन, आप भंडार है ज्ञान का।
ये जो मेरी पहचान है सब आप का बलिदान है गुरु जी ।
***
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
***
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल।
Happy Teachers Day!
***
गुणों की खान होते हैं बड़े विद्वान होते हैं।
थोड़े से में पिघल जाए, ऐसे इंसान होते हैं।।
तरीका तुमको जीने का सिखाते हैं तुम्हे हरदम।
गुरु ही ज्ञान की जहां में सच्ची पहचान होते हैं।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
***
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है.
देवता यदि रुष्ट हो जाए, तो गुरु रक्षा करते हैं,
लेकिन यदि गुरु रुष्ट हो जाए तो कोई भी रक्षा नहीं कर सकता।
केवल गुरु ही रक्षक हैं, गुरु ही रक्षक हैं,
गुरु ही रक्षक हैं। और इसमें कोई संशय नहीं है।
जिनके संरक्षण में हम
विद्या अध्ययन करते हैं शुरू
वो हैं जीवन के पथ प्रदर्शक
हमारे परम् पूज्य गुरु ।।
जो इंसान किसी का शिष्य नहीं बन पाता है,
वो जीवन में किसी का गुरु भी नहीं बन पाता है.
कबीर दास जी कहते हैं –
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े,
काके लागूं पांय। बलिहारी
गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारें
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है.
पिता जन्म देता महज, कच्ची माटी होय,
गुरूजनों के शिल्प से, मिट्टी मूरत होय.
सही क्या है? गलत क्या है? यह सबक पढ़ते हैं आप,
झूठ क्या है? सच क्या है? यह बात समझते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम.
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय है प्यार।
दिया ज्ञान भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमे.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं