Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend Bewafa
जागीर तेरे नाम कर
मेरी नज़रों से अपनी नज़रे मिलाये ती,मैं अपने ख्वाबों की जागीर तेरे नाम कर+।।
ख्वाब।।
हसीन तोहफा है ख्वाब।।
तेरी तलाश
एक उम्र हुई मेरी आँखो कोतेरी तलाश नहीं।एक उम्र हुई मेरी नींदी कोतेरे ख्वाब नहीं।।
आंखे।
कृत्रिम पौधे को पानी देते देते सुख गई है आंखे।
**************************************
तेरी याद में।
जब तक 'जानी' लिखता रहेगा इस अंदाज़ में
'अभी बारहा मरता रहेगा तेरी याद में।।
*************
तेरी आंखो में देख
तेरी आंखो में देख
रह सजा ली मैंने...
************
तुझे आंखो से छूने
तुझे आंखो से छूने पर
होंठ जलते है मेरे ॥
*************
मौन है जुबां
मौन है जुबां मन शोर करता है।
जिधर नाम तेरा, उस ओर चलता है।।
बिस्तर रहता है, ज्यो का त्यो ही।
सपने देखने वाला, हर भोर सम्हलता है।।
******************
फ़क़त इश्क़ है
फ़क़त इश्क़ है, कैसे वो मुझमें ऐब अनेक देखता है।।
******************************
अजनबी कई मुझसे गले लगकर निकलते है
दिलासा देकर लोग दखाजे से हसकर निकलते है।।
एक अरसे की उदासी का ये सबब है।
मेरी आंख के आंस, मुझसे बचकर निकलते है।।
मेरे यारों की गिनती कभी बढ़ी ही नहीं।
यूं तो अजनबी कई मुझसे गले लगकर निकलते है।।
किस पे भरोसा करें, किसे बनाए अपना राज़दार।
हथेली पे जो जां जैसे, वहीं अकब निकलते है।।
साकी जाम से जियादा नशा उनकी आंखो में।
जी नज़र भर रहे, बन के अकबर निकलते है।।
यार-ए-अभी कितने ही अथक प्रयास कर लूं मैं।
जब बारी वफ़ा कि हो, परिणाम कमतर निकलते हैं।।
***********************
तुम्हारी हर अदा
तुम्हारी हर अदा में मौसीक़ी है ।।.
------------------------------------
मैं कहां कह रहा हूँ,
शब्दो को तोड़-मरोड़कर
कुछ लिखी मेरे लिए,
कुछ कहो मुझ से,
तुम बस खुल के हंसा करी
मेरे साथ, मेरे लिए ग़ज़ल होगी।।
************************
आबगीने नहीं दिखाते है हर चेहरा
तभी मन को दर्पण होता है ।
************************
इश्क़ का पीछा
इश्क़ का पीछा भी न होगा तुमसे
तुम बहुत तेज जो ठहरे ॥
************************
अब भी डूब रहा
इश्क़ की समझ, शायद तुम्हे जियादा है।
तुम तलहटी देख आये, मैं अब भी डूब रहा हूँ।।
************************
धोखा मिलता
अगर धोखा मिलता भी है तो, खुद से मिलता है ।।
************************
इश्क़ का सफ़र
महबूब से मिलने की प्यास मरने नहीं देती।।
************************
बाहर से देखो तो बेफिक्र बेबाक हूँ मैं।
ज़रा अंदर झांको मेरे जलकर राख हूँ मैं।
********************
सुकून की तलाश
खुद से बहुत दूर और तेरी यादों के बहुत पास हूँ मैं।
शायद इसलिए हर पल सुकून की तलाश में हूँ मैं।।
********************
मगर चमकते आँसूओं ने सब कुछ नुमाया कर दिया।।
******************
अंदर ही अंदर वो मर गया सी सी मीते ।
अपनी ज़िंदादिली से अपने ही लोगों को जलता देख।।
***************
जिंदगी से बहुत कुछ सीखने सीखा ने से पहले,
जो हमने सिखा था तुम से, वो प्यार था।।
*************
ये आधा चाँद जानता है पूरी
हकीकत तेरी भी और मेरी
**********************
मिट्टी के इंसान को मीम कर देता है इश्क़ ।
सूखे से जियादा फिर नमी तकलीफ देती है।।
****************
तुम्हे देखना और बस देखते ही रहना।
इसे जियादा और क्या दुनिया देखेंगे हम।।
**************
जवाब न सही आँखो से कोई इशारा तो कर,
गर साथ मुनासिब नहीं, तो मेरा कोई और सहारा तो कर।।
*********************
सृष्टि में अनन्त सितारे हैं,
मगर प्यारे मुझे वो दो ही है,
जिनमें दिखे मुझे मेरा प्रतिबिम्ब।।
*********************
मेरे शब्दों में जान और
जान शब्द में जिदंगी
दोनों तुम्ही से है ।।
ALA
*********************
खुद ही बो देता हूँ।
अब ये चुभन ही एहसास है जिंदा होने का।।
बबूल जिंदगी में
*********************
जब तक उसकी उँगली ना घोले शक्कर
चाय भी फिक्की है और जिंदगी भी।।
*********************
जब तक तुम कोशिशें करोगे मुझे ख्वाब में पाने की।
तब तक मैं शब्दों में तुम्हे अपने पाकर खो चूका होऊँगा।।
*********************
कोई तो मिट्टी का दाना बन रड़कता है आँख में।
ये आँसूओं के रेले, ये तन्हाइयों के मेले यूँही नहीं है।।क्या होता है इश्क
रंगीन ख्वाब कोई
जो नींदे सतरंगी कर जाता है।
*********************
क्या होता है इश्क़
क्या होता है इश्क
बेरंग ख्याली झरना कोई
जो रूह को भिगाये चला जाता है।
क्या होता है इश्क
सुना गलियारा कोई
जो दोपहर की धूप में
खिला खिला नजर आता है।।
क्या होता है इश्क़??
*********************
तू ख्वाब ही ठीक था। जब से हकीकत हुआ है,
नश्तर की तरह चुभता है मेरी आँखो में।।
thaks for visiting
����������