Best Rakshabandhan Shayari For Sister Brother

भाई के लिए रक्षाबंधन शायरी, बहन के लिए रक्षाबंधन शायरी शुभकामनाएं

#Happy rakshabandhan shubhkamnaayein shaayari in hindi , Rakshabandhan shayari, Rakhi shayari

Rakshabandhan shayari, Rakhi shayari


Rakhi wishes in hindi for brother and sister 

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…

रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं

 

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!

अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
?? रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें! ??

Happy Raksha Bandhan Sister

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।

Happy Raksha Bandhan Sister Shayari

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।

Raksha Bandhan Sister Love Shayari

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।


Raksha Bandhan Sister Shayari 2021

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।


बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना।

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।

बहन तो वो होती है, जो कभी आप को अकेले Selfie लेने नही देतीऔर इधर उधर से भाग के Selfie मै आ जाती है..! Happy Raakhi

एक भाई अपनी बहन के लिए हमेशा ही एक SuperHero होता है


एक भाई या बहन का होना मतलब हमेशा एक दूसरे के साथ होना है

भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।

भैया राखी के बंधन को निभाना, बेहन को ना भूलना।

दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

भैया की कलाई रहे ना सुनी, भगवान उमर देना इतनी लंबी।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैंचाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन, भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!


त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,पर वो पल बेहद खूबसूरत हैजब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।

उसका हुसन गया कलेजा चीर ,नयनों से छूटा एक तीर ,वो मुस्कराई , नज़दीक आई , औरबोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “


गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैंपता नहीं तुम कहाँ से आ जाओइसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

राखी का त्यौहार थाराखी बंधवाने को भाई भी तैयार थाभाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. ।


कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना होलेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।



फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हज़ारों में मेरी बहना है, साड़ी उम्र हमें संग रहना हैं!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url