Happy dewali wishes|sayri

Happy dewali wishes|sayri


Deepo Ka Parv Hai Diwali Wishes in Hindi Images
दीपों का पर्व है दीवाली
सब के घरों में है खुशियां आने वाली
भूल अपने सारे गिले- शिकवे
आओ मनाये ये दीपावली अपनों वाली

दर सजाकर एक दिया रौशन किया है।
हसरतों का क़हक़हा रौशन किया है।
आज तक बस दीप ही हम ने जलाए
और क्या इसके सिवा रौशन किया है।
मान कर हम ने इबादत इश्क़ तुझमें
एक नया ख़ुद का ख़ुदा रौशन किया है।
तू छुपाती फिर रही है नाम मेरा
नाम तेरा जब लिखा रौशन किया है।

Happy Diwali to all of u🥳🥳


तुम्हारा ही रंग चढ़ा है मुझमें,
वक़्त भी तुम्हारा थामा है ।
अब के दीपावली में मैंने,
नया सा रिश्ता तुमसे बाँधा है ।।

दिए ने अँधेरे में रोशनी फैला रखी है,
उम्मीदों ने ख़ुशियों की सेज सजा रखी है,
दुआ है, ख़ुशियों से झूम उठे आपका संसार,
मुबारक़ हो आपको दीपावली का त्योंहार ।

पंचदिवसीय महोत्सव की हार्दिकशुभकामनाएं
ज्ञानस्य दीपो ज्वलतु भारतवर्षपुण्ये
लोकास्समे प्रतिपदं प्रभुतां च यान्तु।
देशे भवेत् सुधनधान्यसमस्तवृद्धिः
दीपोत्सवो दिशतु मङ्गलदीप्तदानम्।।

वो चाँद ही है
जो अपनी खुबसूरती पर इतराता है
हर रोज़ कशीदे पढ़वाता है
मगर एक रात वो भी शांत हो जाता है
क्योंकि शायद उसे पता है कि
साल में वो एक ही रात आती है
जो दीपावली कहलाती है
मत पूछो की इस रात को
क्या कुछ नहीं नज़र आता है
इस रात क्या अमीर क्या गरीब
सबका घर दीपों से जगमगता है
-Shivam Arya

Diyo Ke Is Tyohar Par Deepawali Wishes in Hindi Status
Diyo Ke Is Tyohar Par Deepawali Wishes in Hindi Status
दीयों के इस त्यौहार पे सारा जग रोशन कर देना
हे राम तुमसे य़े विनती है सब दुखियों के दुःख हर लेना,
खुशियाँ अपरम्पार मिले, हर घर घर के द्वार मिलें
हे राम तुमसे य़े विनती है संसार य़े जगमग कर देना

चल प्यार उमंग खुशियां लेकर, भावो का दीप जलाएं हम।
इस देश की लक्ष्मी को वैसे ही, सम्मान सुरक्षित रखें हम।
निर्बल कोई ना रोए, भूखे जग में कोई ना सोए।
जब हवा चले बुझाने को दीपक, ती दोनों हाथ बढ़ाए हम।
शुभ दीपावली।😃😃
😃मंचन कुमारी।😄

May This Deepawali
Bring You All A Cracker With Joys,
Firework With Happiness
And Prosperity
And Subh Laabh from Ganesh Ji..
Happy Diwali ❤️

तेल पीकर उसने, खुदको जला लिया है..
अंधेरे को उसने लालिमा में छुपा लिया है
हौसले खुदके बुलंद कर हवाओं से लड़ लिया है
जग को रौशन करने का उसने प्रण किया है
वो दीया है…
उस दीए से सीख लेकर लड़ जाओ तुम मुश्किलों से
सपने सारे पूरे कर लो, अपनी सारी शिद्दतों से…
दीयो के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
– PaRth PaRashari



Diwali Shubhkamnaye Sandesh in Hindi Status

सुख एवं समृद्धि मिले,
यश एवं कीर्ति मिले
आपको एवं आपके परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।


यूँ अपनी दहलीज पर दिया जलाओ
दूजों के आंगन में रौशनी जाए
मिलकर करे साझा खुशियोंको
सबको दिवाली की शुभकामनाएंHappy Deepavali Images in English

माना कि अंधेरा घना है,
लेकिन दिया जलाना कहा मना है…..
शुभ दीपावली❣️❣️


जलाकर के दिए सब मिल
मिटा दो ये तमस सारा
अवधनगरी में फिर एक बार
प्रभु श्री राम आए हैं
कई बरसों तलक हमने
किया है सिर्फ इंतजार
इस शुभ दिन की प्रतीक्षा में
नयन कब से बिछाए हैं


Happy Diwali Wishes in Hindi for Indian Army Soldier

जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली 😢
हमारे सैनिक भाइयों को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏


देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर मे हमेशा
उमंग,आनंद और रौनक रहे,
आपको और आपके समस्त परिवार को
दीपावली के पावन पर्व पर हमारी और से हार्दिक शुभकामनाएं…
एक दीया माता के पास मेरी ओर से भी जला दीजिएगा।।
~Akash Kumar


*Festival of lights
ive you endless moments of
joy 😊and love* ❤️.
*Shubh Deepawali*
🧁🎉🎊🎇🎆
💥Have a happy and safe diwali💥


फिर सीता की अग्नि परीक्षा, याद दिलाई, जलते हुए दियों ने!
फिर तपस्या उर्मिला की, साथ दिखाई, जलते हुए दियों ने!!
फिर मन की अमावस्या को पूर्णिमा करने आई है दीवाली,
फिर महानायकाओं की, साख सिखाई, जलते हुए दियों ने!!
दीवाली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं…


ओ मां!
मेरी बस इतनी-सी प्रार्थना है
हर मां की रसोई का चूल्हा गर्म हो
हर आंगन का सुरज चमकता रहे
सत्य की समझ का दीपक जले
भारत का भाल भव-भुवन में दमकता रहे


सम्भाल कर रखना इन पलो को
यह फिर आये ना आये
कोई रिश्ता कोई अपना अनजाने मैं ही
रुठ ना जाये यह दिन छूट ना जाये
इस बात का ख्याल रखना
शुभ दीपावली

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url