शराबी शायरी|sarabi sayari
शराबी शायरी|sarabi sayari
शराबी शायरी|sarabi sayari
पी के रात को हम उनको भुलाने लगे !
शराब मे ग़म को मिलाने लगे !!
ये शराब भी बेवफा निकली यारो !!!
नशे मे तो वो और भी याद आने लगे !!!!
बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे
शमशान में पिया करूंगा,
जब खुदा मांगेगा हिसाब तो
पैग बना के दिया करूंगा.
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती!
शराब दर्द की दवा है,
पीने से कोई करीब नही दिल के दर्द से पीते ,
वैसे हम शराबी नही .
नज़र साकी पर हैं, और लब पैमाने पर
दिल हमारा है आज फिर, किसी के निशाने पर
वो खाली प्याला लिए लेटें हैं,
कबार मैं अपनी कहते हैं शराब मिलाएगी,
जन्नत के आने पर..
पी है शराब हर गली की दुकान से,
दोस्ती सी हो गयी है शराब के जाम से,
गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से.
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे कभी था कोई मेरा,
तुम खुद कहोगे न होगें हम तो ये आलम भी न होगा मिलेगें बहुत से पर कोई हम-सा न होगा.
साकी से कह दो की उस मे अब वो बात ना
रही जब से निगाहो से पी है बोतल की याद ना
रही बेहोश कौन करता है ये तो वक़्त ही बताएगा
पर जाम मे अब उनकी निगाहो सी कायनात ना रही.
WhatsApp statusशराबी शायरी|sarabi sayari |
ना तुम होश में हो ना हम होश में हैं;
चलो मैकड़े में वहीं बात होगी!
WhatsApp statusशराबी शायरी|sarabi sayari |
जाम कडवा हे सही,
हंस क निगल जाता हूँ
शाम ढलती हे तू गलियों मैं निकल जाता हूँ
मेरी आदत हे,
जवानी में पारी थी मुझ को ठोकरें खाता हूँ,
खा खा क संभाल जाता हूँ
प्यार में ठोकर लगे तो दारू पी कर भुला देना,
दिल से आ निकले तो होठों में दबा लेना,
आए दोस्त… अगर मेरी याद आए
तो पीछे उंगली डाल के हिला लेना.
हमारी काबिलियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे ग़ालिब ,
के हम तो कबरस्टन से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है
भाई एक-एक बियर हो जाए
तबाह करती है शराब, गलत इस पर इल्ज़ाम है,
मददगार का बदनाम होना तो, क़ुद्रत का निज़ाम है!
हम घंखारों का मई को, तह-ए-दिल से सलाम है,
बिना इसके तो खुदा जाने, क्या हुमारा अंजाम है!
लोग पीते है शराब महखाने जा जा कर पी है,
जो दो पल में उतार जाएगी,
हमने तो पी है अपने महबूब की आँखो से,
जो उमर भर ना उतार पाएगी
हर इंनसान में खुदा बेठा है,
जब में पीता हूँ तो खुदा भी पीता है
कौन कहता है शराब बुरी चीज़ है,
जब खुदा भी उसे पीता है